STORYMIRROR

Paramjeet Singh

Others

3  

Paramjeet Singh

Others

अजीब होते हैं लड़के

अजीब होते हैं लड़के

1 min
298

क्या सोचना था 

क्या सोच गए


कैसे ये सब सहते हैं

समझ नहीं आता


पर ये झूठ है सारा

मानो तुम ये सच नहीं


दुख तो इन्हें भी होता है

पर ये सहन कर लेते हैं


आंखें सूखी रहती हैं

क्या क्या सपने संजोते हैं


दर्द छिपा लेते हैं पर

अंदर ही अंदर रोते हैं।।


Rate this content
Log in