कोई और ही मालिक है
कोई और ही मालिक है
1 min
319
करता है मन इधर जाएं
या कभी उधर जाएं
पर लगता है बंधे है
धागे हाथों में
और पैरों में भी
मन और जिस्म में
हाथ हिलता नहीं
पर कोई हिला रहा है
पैर चलते नहीं
पर कोई चला रहा है
पलकें झपकती नहीं
पर कोई झपका रहा है
सांसें चलती नहीं
पर कोई चला रहा है
नाम चमकता नहीं
पर कोई चमका रहा है
इतने लोगों को चला रहा
वो गुमनाम ही इक है
अपना तो बस नाम चला है
कोई और ही मालिक है।।
