STORYMIRROR

Paramjeet Singh

Others

3  

Paramjeet Singh

Others

ऐसा ही हूं मैं

ऐसा ही हूं मैं

1 min
259

मैं सच कहता हूं

संभल संभल कर

चलता हूं जीवन में

बात पते की करता हूं

पर कुछ मेरे अपने हैं

जिनसे जुड़े मेरे सपने हैं

मेरा सीना छलनी करते वो

अन्दर ही जलते मरते वो

मैं व्याकुल, कुंठित, मौन,

झेलता चुभते हुए कांटों को

इक वादा सुन लो

मेरा तुम

चीख नहीं निकलेगी

न नीर बहेगा आंखों से

है समर्पण मेरा इतना ही।।


Rate this content
Log in