अभी तो मैंने खोले हैं पंख
अभी तो मैंने खोले हैं पंख
अभी तो मैंने खोले हैं पंख
मत करो मेरे जीवन का अंत
मैंने उड़ना है अभी आसमां तक
पहुंचना है मुझे अपने मुकाम तक
अभी वक्त नहीं है सोने का
अभी चलना है कुछ करना है
कुछ पल मेहनत के और
करूंगा सपने साकार
दूर तलक जाऊंगा फिर
धरातल पर मुड़ना है
अभी तो मैंने खोले हैं पंख
मुझे दूर तलक उड़ना है।।
