STORYMIRROR

Phool Singh

Classics Inspirational

4  

Phool Singh

Classics Inspirational

जय श्री कृष्ण

जय श्री कृष्ण

1 min
223

जय कन्हैया लाल की

नन्द के गोपाल की

देवकी जी से जन्म लिया

वासुदेव की लाल की

यसौदा माँ की राज दुलारे, गोपियों के प्यार की।


कंस को भवतार उतारे

पांडवो के उद्धार की

गीता ज्ञान को सुनाए

महाभारत में बढ़े काल की

जय कन्हैया लाल की नन्द के गोपाल की।


राक्षस मारे संत को तारे 

ली शपथ दुष्टो के विनाश की

अधर्म से जो उभारे

सत्य धर्म के विस्तार की

जय कन्हैया लाल की नन्द के गोपाल की।


शिव शंभू के भक्त प्यारे

राधा के भरतार की 

पुत्र शाम्ब के पिता है न्यारे 

श्री विष्णु के अवतार की 

जय कन्हैया लाल की नन्द के गोपाल की।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics