STORYMIRROR

Kishan Negi

Action Inspirational Thriller

4  

Kishan Negi

Action Inspirational Thriller

ज़वानी की भागमभाग

ज़वानी की भागमभाग

1 min
253

थकी जवानी की अनन्त भागमभाग में

बचपन का लड़कपन जाने कहाँ खो गया

सुनहरे पल आज फिर याद आने लगे हैं 

मचलता हुआ सावन जाने कहाँ सो गया


अधूरे सपनों की पोटली बगल में दबाकर

सुबह से शाम तलक बेमतलब भाग रहे हैं

कहीं कोई चुरा न ले आंखों की गहरी नींद

रखवाली में रात-रात भर हम जाग रहे हैं


आंखें भी उकता गई हैं ख़्वाब देखते-देखते 

अहंकार के बोझ से आज कंधे झुके पड़े हैं

नजर आती नहीं आज अपनी ही दुनिया 

नामालूम किस मोड़ पर थक कर खड़े हैं


मतलबी यारों की महफिल में रातें कटी 

फुरसत में कभी सोचना क्या हासिल होगा 

नासमझी में जिसे अपना समझ बैठा है 

देखना एक दिन वही तेरा कातिल होगा 


माना कि सब कुछ हासिल कर लिया है 

बरगद की शीतल छांव कहाँ से लायेगा

जवानी के आसमान में आशियाना बनाकर 

माटी की सोंधी महक गाँव कहाँ से लायेगा। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action