STORYMIRROR

Anita Sharma

Tragedy Crime Inspirational

3  

Anita Sharma

Tragedy Crime Inspirational

जुलूस

जुलूस

1 min
129

एक लड़की के साथ बुरा होने के बाद जुलूस निकालते हैं लोग

मांगने को इंसाफ फिर मोमबत्तियां जलाते हैं लोग।

पर जब वो पहले करती है शिकायत खुद को परेशान करने की

तब उसकी बात का मजाक बहुत बनाते हैं लोग

लगा देते हैं उसके ऊपर ही हजारों पहरे 

उंगली उठाकर कर नीचा उसी को दिखाते हैं लोग।

कितना अच्छा हो कि पहले ही लड़की की बात सुनकर

 परेशान करने वालों का जुलूस निकाल दें

ताकि किसी लड़की की इज्जत पर हाथ डालने से पहले ही डर जायें लोग।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy