जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन की शुभकामनाएं
बज रहा है आज मेरे घर में हैप्पी बर्थडे का गाना,
हो गया बेटा बड़ा एक और साल ये सुना रहा फसाना।
दुआ है दिल से ये गाना वर्षों बरस बजता रहे,
सैकड़ों सालों तक तूं यूं ही हंसता रहें।
प्यारा है मां का तूं डैडी की आत्मा है,
भाई की जान तुझमें तूं हम सबका लाड़ला है।
रहे सदा खुश तूं करती हूं ईश्वर से कामना
जो तूं चाहे सब मिले तुझे यहीं करती हूं
तहेदिल से तेरे लिऐ प्रार्थना।

