जीवन की परीक्षा
जीवन की परीक्षा
जीवन की परीक्षा में हर कोई नहीं होता सफल
कठिनाई से भरपूर है जीवन, जीना होगा मुश्किल
हर एक मोड़ पर होती है परीक्षा,
हमारी तकलीफ़ भी बढ़ा देती है
संयम से जीना होगा, जिंदगी आसान बनेंगी
ना घबराना, हिम्मत रखना, अपने आप बल मिलेगा
जो घबराता है परीक्षा से, प्रभु पर कैसे विश्वास करेगा?
जिंदगी खेल नहीं है, परीक्षा से ही सफलता मिलेगी
जीवन भी एक परीक्षा है, अपने पूर्वजों से सीखो
कहानी प्रभु श्री राम की पढ़ो, कृष्णा से कुछ तो सीखो
राणा प्रताप और शिवाजी की जिंदगी, शौर्य कहानी पढ़ो
जीवन भी एक परीक्षा है, परीक्षा देकर कुछ तो सीखो
एक बार होंगे असफल, फिर भी निराश मत होना
प्रयत्न करने वाले की कभी हार नहीं होती
ऐसे ऐसे जिंदगी के मुहावरे पढ़कर सीखो।