Kaushik Dave

Drama Inspirational Children

4  

Kaushik Dave

Drama Inspirational Children

जीवन की परीक्षा

जीवन की परीक्षा

1 min
257


जीवन की परीक्षा में हर कोई नहीं होता सफल

कठिनाई से भरपूर है जीवन, जीना होगा मुश्किल


हर एक मोड़ पर होती है परीक्षा,

हमारी तकलीफ़ भी बढ़ा देती है


संयम से जीना होगा, जिंदगी आसान बनेंगी

ना घबराना, हिम्मत रखना, अपने आप बल मिलेगा


जो घबराता है परीक्षा से, प्रभु पर कैसे विश्वास करेगा?

जिंदगी खेल नहीं है, परीक्षा से ही सफलता मिलेगी 


जीवन भी एक परीक्षा है, अपने पूर्वजों से सीखो


कहानी प्रभु श्री राम की पढ़ो, कृष्णा से कुछ तो सीखो

राणा प्रताप और शिवाजी की जिंदगी, शौर्य कहानी पढ़ो


जीवन भी एक परीक्षा है, परीक्षा देकर कुछ तो सीखो

एक बार होंगे असफल, फिर भी निराश मत होना


प्रयत्न करने वाले की कभी हार नहीं होती

ऐसे ऐसे जिंदगी के मुहावरे पढ़कर सीखो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama