अफवाह
अफवाह
अपना ज्ञान परोस परोसकर
वोटसएप पर आनंद छायो
विविधता भरें मैसेज से
हमारा ज्ञान बढ़ायो
जो आयेगा वो मैसेज
भेजने में कोई दिक्कत नहीं
ना कोई मेहनत हमारी
हम भी ख़ुश रहते हैं
लेकिन ऐसा कभी मत करना
अफवाहें मत फैलाना
बिना जांच किए मैसेज को
ऐसे ही फोरवर्ड मत करना
अफवाहें फैलाने से बढ़ जाती है तकलीफें
समाज में बढ़ जाती है दूरियां
अफवाहें कराती हैं दंगे
दंगे से पेट नहीं भरता
कई लोगों की जान जाती है
कई लोग भूखे मरते हैं
अफवाहों से तंग हो जाता है माहौल
अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना
अफवाहों से दूर ही रहना
समझने वाले समझ जाते हैं
ना समझे वो अनाड़ी