Kaushik Dave

Drama Fantasy Inspirational

4  

Kaushik Dave

Drama Fantasy Inspirational

अफवाह

अफवाह

1 min
344


अपना ज्ञान परोस परोसकर

वोटसएप पर आनंद छायो 


विविधता भरें मैसेज से

हमारा ज्ञान बढ़ायो


जो आयेगा वो मैसेज

भेजने में कोई दिक्कत नहीं


ना कोई मेहनत हमारी

हम भी ख़ुश रहते हैं


लेकिन ऐसा कभी मत करना 

अफवाहें मत फैलाना


बिना जांच किए मैसेज को

ऐसे ही फोरवर्ड मत करना


अफवाहें फैलाने से बढ़ जाती है तकलीफें

समाज में बढ़ जाती है दूरियां


अफवाहें कराती हैं दंगे

दंगे से पेट नहीं भरता


कई लोगों की जान जाती है

कई लोग भूखे मरते हैं


अफवाहों से तंग हो जाता है माहौल


अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना 

अफवाहों से दूर ही रहना


समझने वाले समझ जाते हैं

ना समझे वो अनाड़ी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama