STORYMIRROR

Siddhi Diwakar Bajpai

Action Inspirational

3  

Siddhi Diwakar Bajpai

Action Inspirational

जीवन का सत्य

जीवन का सत्य

1 min
191

कोने में चुपचाप ज़िन्दगी मुस्कुरा रही थी

मानो उस पल मुझसे वो कुछ छुपा रही थी

एकटक बैठे, उसे निहारे जाऊँ मैं....

लगा मुझे कि मुझको वो कुछ जता रही थी


कुछ क्षण में फिर देखा तो वो बुला रही थी

पास गई और पूछा, तू क्या बता रही थी

एकटक बैठे, उसे निहारे जाऊँ मैं....

कुछ न बोली , जाने क्या गुनगुना रही थी


फिर कुछ क्षण में, सिर को मेरे सहला करके

प्यार से मुझको गोदी में वो सुला रही थी

एकटक बैठे, उसे निहारे जाऊँ मैं....

बोली...यही है सत्य...और कबसे तुझको सिखा रही थी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action