प्यार की रोशनी
प्यार की रोशनी
इस जिंदगी का सपना, तेरे बिन अधूरा है,
अब बस तुझे, करना इसे पूूूरा है।
तेरे बिना इस जिंदगी का कोई अर्थ नहीं है,
तेरी आशायेंं -अभिलाषायेें व्यर्थ नहीं है।
अपने दर्पण मेंं झाँककर देख जरा
तेरी आशाओं का प्रतिबिंब तुझे दिखाई देगा।
दिखाई देेंगे तुझे तेरे सपने,
जिन्हे पूरा करना है।
अपने परिश्रम के फलस्वरूप
आकाश को छूना चाहते हो।
कर्तव्य अपना मन लगाकर करो
हर कदम पर होगा मेरा साथ।
हमेशा पाओगे अपनेे दिल में मुुझे,
विश्वास की डोर के साथ।
हाथों मेें रहेगा हाथ
ना छूटेगा कभी ये साथ।
जीवन के रास्ते पर
जीवन खुशगँवार हो।
जीवन प्रकाशित हुआ
प्यार की रोशनी के साथ।