माँगा करते हैं तुमको
माँगा करते हैं तुमको
जिंदगी का हर पल तुम्हारे लिए है,
दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है।
रग-रग मेें तुम बसे इस कदर,
माँगा करते हैं तुुुुमको।
तुम मेरी जिंदगी मेें इस कदर आये,
मेरी किस्मत तो बदल गई।
जिंदगी मेरी हमसफ़र बन गई
माँगा करते हैं तुुमको।
वह हँसी-खुशी का पल याद है मुझे,
उस मुुुुस्कान के साथ।
इस पल के लिए ,
माँगा करते हैं तुमको।
मेरे जीवन में बहुत अनमोल हो तुुम,
जीवन में वह खुशी हो तुम।
ऐसे उजाले का आधार हो तुुम,
माँगा करते हैं तुुुुमको।

