STORYMIRROR

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

4  

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

सपने सच ही होंगे

सपने सच ही होंगे

1 min
281

अगर हौसला हो मजबूत 

मंजिल तक पहुंच पाओगे।


सच्चाई हो अगर मन में

जीवन खुशगँवार बन जायेगा।


सकारात्मक सोच को अपनाकर 

सपने साकार रूप लेंंगे।


नई उमंग के साथ

आशा का दर्पण बनेगा।


हँसी-खुशी की जिंदगी मे जीयो

दुःख -संंकट से मत घबराना।


सारे दुःखो को पार करके

मेहनत करके आगे बढ़ना।


अपने मन की शांति से

हर व्याकुुलता का हल ढ़ूढ़ना।


जीवन खुशनुमा बनेगा

सपनों को पूूर्ण करेगा।


सामर्थ्य के जीवन में

नयी राह बनेगी।


उमंग भरे जीवन में

हर अरमान पूरा होगा।


उत्साहित भरे जीवन में

ज्योति ज्ञान की जगा जाना।


अपने जीवन में परिनिष्ठित बनकर 

सपने सच ही होंंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract