वह दादी माँ का दुलार
वह दादी माँ का दुलार
वह बचपन की यादें याद है मुझे,
वह दादी माँ का दुलार
वह दादी माँ का प्यार।
वह तजुुर्बा उनका जिन्दगी सिखाता,
हमको वह जीना बताता।
वह उनकी ममता की छांव की राह,
हमें पाला और बड़ा किया।
वह खुश होती हैैं
हमारी खुशी में।
हमें गले लगाकर प्यार बरसाती
अच्छी-अच्छी प्रेरणादायक कहानी सुनाती।
जग में सबसे प्यारी दादी माँ,
जिनकी वाणी में मिठास है।
उनके आशीष मे हम पले बड़े
उनका आशीर्वाद है।
उनकी कंठ से गूूँजता पूूूजा का घर,
उनकी वाणी की मिठास महकाती मेरे मन को।
उनकी छांव सुुुुुकूून भरी
उनके प्यार और छाया में दुलार।
