STORYMIRROR

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

4  

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

मंजिल की तलाश

मंजिल की तलाश

1 min
245

जीवन का है ये सफर

काँटों से भरी है डगर

पर उसकी चिंता मत कर

यदि मंजिल की ओर है नजर। 


काँटे मुझे चूभकर

कहते है लक्ष्य भूलकर

चली जा राह छोड़कर

जीवन हैं कठिन सफर।


मंजिल की तलाश पर

काँटों को पार कर

जाना पड़े मुुुुझे अगर

गम नहीं मुझे मगर।


लक्ष्य की ओर हैं मेरी नजर

अभिलाषा है मेरी डगर

नहीं जाऊँगी छोड़कर

भले ही कठिन है सफर। 


मंजिल मुझे मिलकर 

स्व॔य बनेेेेगी मेरी डगर

मेरे सपने को साकार कर

मेरी बनेगी मुझे बनाकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract