प्यार के पन्ने पर
प्यार के पन्ने पर
प्यार के पन्ने को खोला,
खुशहाल मेरा जीवन हो गया।
मेरी निगाह मे बस गया साथी,
प्रफुल्लित मेरा मन हो गया।
उस धड़कन मे समाकर देखा,
मेरी धड़कन तेरे लिए है।
जीवन का हर पल तेेरे लिए है ,
मेरा सर्वस्व तेरे लिए है।
बगिया के फूलों सा है यह जीवन,
महकता मनमोहक यह जीवन बनता।
मेरी निगाहों मे बसकर,
मेरी किस्मत बदल गई।
उस दीपशिखा कि तरह,
प्रज्वलित हुआ मेेेरा जीवन।
प्यार के पन्ने पर
प्रसन्न मेरा मन हो गया।
उस अनमोल पल मे
जो जिंदगी बन गया।
तेरे लिए देखा हमने जो सपना
तुम से ही बन गई जिंदगी मेरी।
