STORYMIRROR

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

4  

BHOOMMIKA V SHARMA

Abstract Action Inspirational

प्यार के पन्ने पर

प्यार के पन्ने पर

1 min
348

प्यार के पन्ने को खोला,

खुशहाल मेरा जीवन हो गया।

मेरी निगाह मे बस गया साथी,

प्रफुल्लित मेरा मन हो गया।


उस धड़कन मे समाकर देखा,

मेरी धड़कन तेरे लिए है।

जीवन का हर पल तेेरे लिए है ,

मेरा सर्वस्व तेरे लिए है।


बगिया के फूलों सा है यह जीवन, 

महकता मनमोहक यह जीवन बनता।

मेरी निगाहों मे बसकर,

मेरी किस्मत बदल गई। 


उस दीपशिखा कि तरह,

प्रज्वलित हुआ मेेेरा जीवन। 

प्यार के पन्ने पर 

प्रसन्न मेरा मन हो गया।


उस अनमोल पल मे

जो जिंदगी बन गया।

तेरे लिए देखा हमने जो सपना

तुम से ही बन गई जिंदगी मेरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract