झूठ ही परम सत्य
झूठ ही परम सत्य
ठिकाने को एक और ठिकाना चाहिए
बहाने को एक और बहाना चाहिए
इस क़दर बदल रहे हैं लोग
कि जमाने को एक और जमाना चाहिए
बदलना फितरत है वक्त की
क्या छूट चुका क्या वापस पाना चाहिए
तुम तो न बदले "गिरी" सारा जमाना बदल गया
झूठ ही परम सत्य हो तो बदल जाना चाहिए
