झुक कर चलना
झुक कर चलना
पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है
और उतरने वाला अकड़ कर चलता है
कोई अगर झुककर चल रहा है
मतलब ऊँचाई पर जा रहा है और कोई
अकड़ कर चल रहा है, मतलब नीचे जा रहा है . .
"तहजीब सिखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने
दरवाजे पर लिखा था थोडा झुक कर चलो.... .

