STORYMIRROR

दिनेश कुमार कीर

Others

4  

दिनेश कुमार कीर

Others

चांद

चांद

1 min
6

एक चांद आसमान में, दूसरा जमीं पर खिला,

दोनों की रौशनी से, जग सारा हीरा बन गया।


आसमानी चांद की चमक, जमीं के चांद का प्यार,

इन दोनों के मिलन से, सजी रात की बहार।


सितारे भी शर्मा गए, इस रोशनी के आगे,

एक चांद आसमान में, दूसरा जमीं पर आगे।


चांदनी रात में दोनों का, यूं मिलना है खास,

एक चांद आसमान में, दूसरा जमीं पर पास।


Rate this content
Log in