हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के
हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के
1 min
12
नन्हे - नन्हे प्यारे - प्यारे,
गुलशन को महकाने वाले
सितारे जमीन पर लाने वाले,
हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के।
नए जमाने के दिलवाले,
तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले,
हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के।
चलते हैं हम शान से,
बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान,
हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के।
