STORYMIRROR

Kanak Agarwal

Romance Fantasy

4  

Kanak Agarwal

Romance Fantasy

झरना

झरना

1 min
440

शीतल पवन और मंद सुगंध

कल कल झरने का मधुर हास


कुछ भी तो ना भाता था

हर पल रुलाता था

प्रियतम से मिलने को

उसका जी घबराता था


हर पल ख्यालों में था

उसकी ही बांहों में था

लेकिन हकीकत में

ना उसका पता था


झरना जो बहता था

उससे कुछ कहता था

आएंगे मिलने को जब

प्रियतम वो तेरे तो


झील जो ठहरी है

आंखों में तेरी

बह जाने देना

झरने सी उसको


आंखों में भरकर

शरारत फिर सारी

इक बार फिर से

तू खिलखिलाना


ओ प्रिया

जन्मो की प्यास

तू अपनी बुझाना...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance