STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance Action Fantasy

4  

Sonam Kewat

Romance Action Fantasy

इश्क की आग

इश्क की आग

1 min
581

प्यार मैंने अकेले थोड़ी किया है 

आग तो दोनों दिलों में लगने वाला है 

यह एक तरफा इश्क नहीं है जनाब

ये तो दोनों दिलों में जलने वाला है


लड़ लेंगे जमाने से मिलकर 

अब इश्क का मजा कुछ और होगा 

लोग हमें अलग करने में लगे हैं पर 

अब जमाने को दिखाने का दौर होगा


जिन्हें हालात अलग ना कर सके 

उनको दुनिया क्या जुदा कर सकेगी 

इन बंदों से हम अब डरते नहीं 

हमारी हिम्मत खुदा के आगे झुकेगी


अरे पगली तुझे डर किस बात का है 

अब प्यार किया हैं तो डरना कैसा 

साथ जीने मरने की कसमें खायीं हैं 

बिछड़ कर रहना पड़े तो रहना कैसा


मिलाने वाले ने मिलाया है हमको 

कोई तो साजिश खुदा ने की होगी 

तुझे दिया वादा भी ना निभा सके 

तो ये जिंदगी कहीं की ना होंगी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance