STORYMIRROR

Divyanshi Triguna

Romance Others

4  

Divyanshi Triguna

Romance Others

हर बात में श्याम आएं....

हर बात में श्याम आएं....

1 min
299

दिल भर आया मेरा, जब श्याम याद मुझे आएं, 

    याद सताए उनकी, इस मन में वहीं समाएं, 

कैसे तुमको पाऊँ, कोई विधि हमें बतलाएं, 

    कैसे तुमको देखूँ, कोई समाधान तो आएं, 

नैना छलके-छलके, जब शाम याद मुझे आएं, 

    नीर बहे अँखियों से, वो ही हैं उसमें समाएं,

राधा नाम कहो तुम, कभी श्याम भी कहने आएं,

    श्याम राधिका हूँ मैं, बस इतना ही रह जाएं,

आते हो सपनों में, सपनों में तुम ही छाएं, 

    रोजाना आओ तुम, हम भी फिर मिलने आएं,

दूर कहां तुम मुझसे, मुझमें तुम ही समाएं, 

    तुम्हारे लिए सब करना, चाहे जान, प्राण चले जाएं, 

परवाह नहीं हमें अपनी, बस तेरी परवाह ही कराएं, 

    अर्जी हैं एक मेरी, तुम सुनो तो हम भी सुनाएं, 

तेरे चरणों में हम, स्थान कहीं तो पाएं, 

    सेवा तेरी हो बस और कोई ध्यान ना आएं,

ऐसा अवसर जीवन, में बार बार मेरे आएं, 

    अंतिम सांस हो जब भी, बस नाम तेरा सुमिरन हो जाएं।

    "हर जन्म में आएंगे, तुमसे मिलने हम दोबारा 

बस रह जाना तुम मुझमें ही, हर बार, हर जन्म दोबारा"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance