STORYMIRROR

Sajida Akram

Romance

1  

Sajida Akram

Romance

होंगे साथ तुम्हारे

होंगे साथ तुम्हारे

1 min
78

वो पल जिनको लौट कर आना नहीं,

उनको तुम्हारी यादों के साथ समेट लेंगे,

हो सकेगी जितनी भी ख़ुशियाँ ,

तुम्हारी ज़िन्दगी में बिखेर देंगे।

यह तो मुमकिन नहीं कि,

हम हर कुछ का पर्याय बने

फिर भी एक प्यारा-सा रिश्ता उकेर देंगे।

होंगे साथ तुम्हारे हम हर वक़्त ,

ग़मों को दहलीज़ से तुम्हारे फेर देंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance