"मखमली"
"मखमली"
1 min
260
यूँ मखमली चादर का ग़िलाफ़,
ओढ़े बहारों ने दी है दस्तक
सुर्ख लाल चादर में लिपटी है।
ज़मी यूँ लगती है मानो “नई दुल्हन”
सुर्ख जोड़ा पहने .. पिया संग
जाने को तैयार है।
बहारों ने ली है अंगड़ाई,
बिखेर दी है अपनी
सुर्ख मख़मली चादर
ज़मी को सुर्खसार कर दिया है।
ज़मी भी क़ुदरत के सजाने पर
अपनी क़िस्मत पर इठलाती सी है।
