हौसला
हौसला
1 min
191
उज्वल धवल सा स्वरूप है मेरा ,
लक्ष्य को पाने की ठानी है,आज
हौसले की उड़ान भरी है, मैंनें
अपनी मंज़िल को पा लेने की ज़िद है,
आएं जितनी भी बाधाएं,
पर्वत सा हौसला है मेरा
धवल,अडिग, अटल , चुनौती ,
सफ़ेद गुलाब सी धवल या उज्जवल मेरा स्वभाव है।
अपनी मंज़िल को पा लेने की ज़िद है।
आए चाहे कितनी भी मुश्किल पर्वत सा हौसला है ।
