हंसी-मुस्कुराहट
हंसी-मुस्कुराहट
जिनको आता है, केवल रोना ही रोना
वो क्या पाएंगे, सफलता कोना-कोना
जो तूफानों में भी रखते धैर्य सलोना
वो मुसीबतों का खत्म कर देते है, होना
जो हर बात का रोते रहते है, बस रोना
वो कभी न पा सकते है,हंसी का दोना
वो आसमान को भी कर देते है, बौना
जो शूलों को समझते है, फूल बिछौना
आओ जिंदगी में छोड़ दे, रोना-धोना
हंसी से हंसा दे, जीवन का हर कोना
जो मुस्कुराते, वो मुश्किलों न घबराते
हंसी म
ें छिपा है, सुखद स्वप्न सलोना
हंसो, हंसाओ जिंदगी में ये बीज बोना
कभी न आयेगा जीवन में तुम्हारे रोना
हर मर्ज दवा, एकबार दिल से हंस दो ना
सच्ची हंसी आगे, मौत भी रोती है, रोना
उनका कुछ न बिगाड़ पाया है, कोरोना
जिसके पास था, नैसर्गिक हंसी भगोना
जिन्होंने प्राकृतिक ओर खुली हवा में,
खुलकर हंसने का किया था, जादू टोना
उन्हें मौत की घडी पर भी न आया, रोना
मौत को भी माना हंसी ने, एक खिलौना।