STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Romance

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Romance

“हम हो गए दीवाने”

“हम हो गए दीवाने”

1 min
13


तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!

तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!


तुम्हारा रूप जब दमके लगे कोई चाँद निकला हो !

किया शृंगार तारों ने लगे कोई रत्न बिखरा हो !!

तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!



नयन को देख कर लगता मेरी तुम राह तकती हो !

मिलन की चाह में रहकर मुझे रह- रह बुलाती हो !!

तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!

 


फड़कते ओठ के प्याले मधुर रस पान को तरसे !

कहीं प्यासा ना रह जाऊँ मेरा दिल प्यार को तरसे !!

तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!



रहूँगा संग जीवन भर कभी नहिं साथ छोडूंगा !

बना हूँ मैं सदा साथी नहीं कभी मुँह को मोडूंगा !!

तेरे हर बोल में अमृत है कोयल की राग है तुझमें !

मधुर गीतों का है संगम सभी रस छंद है तुझमें !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance