STORYMIRROR

Sarbani Daripa

Abstract

5.0  

Sarbani Daripa

Abstract

गुड मॉर्निंग

गुड मॉर्निंग

1 min
449


मैं ऊषा आई हूँ

आदित्य को साथ लाई हूँ!


उठो अब, जागो सब

पक्षियों का कलरव

मधुर सी तान लाई हूँ

मैं ऊषा आई हूँ।


फूल बोले, खिलो ज़रा

मेरी तरह महको ज़रा।

हवा बोले बहो ज़रा

अब तो आँखें खोलो ज़रा।


सूरज की पहली किरण लाई हूँ

Good morning तुम्हें कहने आई हूँ।


मैं ऊषा आई हूँ।

आदित्य को साथ लाई हूँ।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Abstract