चलो करें हम अब राम मंदिर का निर्माण !!
चलो करें हम अब राम मंदिर का निर्माण !!


राम के देश में ही राम का घर
बनने में लगा कई सौ बरस।
पर अब भी है आंखें व्याकुल,
प्रतीक्षारत
जाने कब होगा हर घर,
सियाराम घर।
आओ आज हम सब करें शपथ
दृढ़ संकल्प कर लें यह व्रत,
रावण का न रहेगा नामोंनिशाऩ
हर मकान होगा राम मंदिर समान।
चलो करें हम अब राम मंदिर का निर्माण।
चलो करें हम अब राम मंदिर का निर्माण।