STORYMIRROR

Renu Singaria

Classics Inspirational

4  

Renu Singaria

Classics Inspirational

हिंदी दिवस

हिंदी दिवस

1 min
395

आज हिंदी मातृभाषा दिवस है,

एक नई जनचेतना नई प्रेरणा रूपी हिंद भाषा का दिवस है,

आज 14 सितम्बर है ख़ुशी से छलका अम्बर है,

ये  भिन्न-भिन्न शब्दों,भिन्न-भिन्न अर्थो और अनेकोंं कृतियो की प्रदाता है,


ये प्रेम रूपी ममतामयी माता है,

ये शब्दों का पूर्ण रूप है,

ये कई अर्थो का स्वरुप है,

ये बोलने में होती प्रिय है,

और सुनने में अति प्रिय है,


ये संगीत का तत्व है,सरगम का सत्व है,

और प्रत्येक शब्द का भिन्न- भिन्न महत्व है,

ये गागर में सागर है और गुणों का आकर है,

है ! हिंदी मातृभाषा तेरे शुभ दिवस पर तुम्हें 


मेरा कोटि कोटि प्रणाम !

जय हिंद! जय भारत!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics