STORYMIRROR

Kishan Negi

Abstract Classics Inspirational

4  

Kishan Negi

Abstract Classics Inspirational

जिंदगी से इश्क हुआ

जिंदगी से इश्क हुआ

1 min
288

जिंदगी मुझे इश्क हो गया है तुझसे

देखा था तुझे जब पहली बार

दिल चुराकर जाने कहाँ उड़ गई थी

सोच रहा था उस पल मन ही मन में 

तुझे भला क्यों ईश्क होगा मुझसे


ऐसा क्या देखा तूने कि

मेरा हमसाया बनकर साथ मेरे चलती है

अब तो तू ही मेरी धड़कन, तू ही मेरी हर सांस

तू ही मेरी महकती सुबह, तू ही मेरी इतराती शाम 

सोच अगर साथ तेरा न होता


टूट कर बिखर गया होता वक़्त की आंधी में

रास्ते का पत्थर समझकर

खुदगर्ज ज़माना भी ठोकर मारकर आँखें मूंद लेता 

तूफान भी सड़क की धूल समझकर

हवाओं में उड़ा देता


मगर जबसे साथ तेरा मिला है मुझे

यकीन कर बुरा पल भी

मुस्कुराके नज़रें झुका लेता है

मेरी तक़दीर कहूँ या कहूँ तेरी मेहरबानी

उलझनों के धागे भी आजकल


ख़ुद ब ख़ुद सुलझने लगे हैं

अनमने अरमान भी फिर खिलने लगे हैं 

बस अब यही है गुजारिश 

जब तक है सांस में सांस 

साया बनकर साथ मेरे तू चलना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract