गुगल गुरु
गुगल गुरु
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
1 min
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
241
जब से गुगल गुरु बना है
सीखना बड़ा आसान हुआ है,
चुटकियों में मिले सारा ज्ञान
गुगल बाबा बड़े महान।
किताबों को अब छूते नहीं
हाथ से मोबाइल छूटते नहीं,
शिष्य गुगल के बड़े महान
हर विषय पर है उनका ज्ञान।
सूचनाओं का अम्बार लगा है
पर चुनना यूँ मुश्किल हुआ है,
कहीं बढ़ ना जाये अधूरा ज्ञान
ज़रा सावधान, ज़रा सावधान।।