एक शख्स
एक शख्स
आज आया एक शख्स मेरे पास
आकर एक बात बताई
आज आया एक शख्स मेरे पास
आकर बोला पसंद करता हूँ मैं तुझे
मैंने भी हंसकर बोला वो तो सब करते हैं मुझे
आज आया एक शख्स मेरे पास
आकर बोला में हर पल साथ रहूंगा तुम्हारे
मैंने भी हंसकर कहा साथ तो मेरे मां-पापा है ही
आज आया एक शख्स मेरे पास
आकर बोला मुझे तू चाहिए
मैंने भी हंसकर कह दिया नहीं मेरे पास में हूँ
आज आया एक शख्स मेरे पास।
