STORYMIRROR

pooja dabhi

Others

4  

pooja dabhi

Others

विशवास की गांठ

विशवास की गांठ

1 min
315

थोड़ा हंस भी लिया था

थोड़ा संवर भी लिया था 

पर फिर से सब पर विश्वास आ गया

थोड़ी बहकावे में आने लगी थी

थोड़ा संभलने में लगी थी

पर फिर से सब पर विश्वास आ गया

थोड़ा झूठ समझने लगीी थी

थोड़ा सच जानने लगी थी

पर फिर से सब विश्वास करने लगी

थोड़ा जमाने के साथ चलने लगी थी

थोड़ी जिंदगी के पल समजने लगी थी

पर फिर भी सबको खुुशी बांंटने कि उम्मीदों में रहती थी!


Rate this content
Log in