एक झूठी कहानी
एक झूठी कहानी
उसके दिए हुए जख्मों की निशानी,
कह रहे हैं, मेरे दिल की कहानी,
थी सूरत सुहानी, या मौजों की रवानी,
नजरें भूलकर भी भूल नहीं पा रही हैं,
उसकी नादानी,
मिट्टी हो जायेगा चढ़ता ये हुस्न,
ज़ब ढल जाएगी जवानी,
वो अप्सरा, वो हूर, परी
सब थी एक झूठी कहानी,
एक लड़की थी दीवानी,
उसके दिए हुए जख्मों की निशानी,
कह रहे हैं, मेरे दिल की कहानी!