STORYMIRROR

Anushree Goswami

Drama Inspirational

5.0  

Anushree Goswami

Drama Inspirational

एक बार हँस कर तो देख हँसी

एक बार हँस कर तो देख हँसी

1 min
13.7K


सागर भीग जायेगा,

हवाएँ शीतल हो जाएँगी,

खुशियाँ ही खुशियाँ बिखर जाएँगी,

एक बार हँस कर तो देख हँसी।


तू हँसेगी तो सारा जहाँ हँसेगा,

तू हँसेगी - रब हँसेगा,

तेरी मुस्कान की मिठास को हम में घुलने दे हँसी,

एक बार हँस कर तो देख हँसी।


बड़ा खुशनसीब है वो,

जो तेरी हँसी में हँसता है,

तेरी ख़ुशी में बसता है,

तुझमें ही जीता है, तुझमें ही मरता है,

एक बार हँस कर तो देख हँसी।


जो मैं गीत यूं ही गुनगुनाऊँ तो तेरा आना तय है,

जो मैं साथियों संग खिलखिलाऊँ तो तेरा आना तय है,

जो मैं रोते को हँसाऊ, किसी से प्यार जताऊँ,

तो तेरा आना तय है।


कर ले आज जीवन का असली दीदार,

आँसुओं में भर दे इतनी मिठास,

कि जब वो आएँ, संग तू आये,

जब वो जाएँ, तू यहीं थम जाये,

कर दे आज आँसू पर जीवन निसार,

कर दे आज नफरत पर प्यार की बौछार,

एक बार हँस कर तो देख हँसी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama