Anushree Goswami

Romance

4.8  

Anushree Goswami

Romance

एक नज़्म है वो

एक नज़्म है वो

1 min
416


सौम्य मुस्कुराहट, मधुर आवाज़,

मोहब्बत को बयां करती,

एक शायरी, एक नगमा,

एक नज़्म है वो !


शीतल नयन, नूरानी चेहरा,

दिल में उतरता, 

संवरता, निखरता,

एक ख़्याल है वो !


बरस जाती है वो,

बारिश की बूँद जैसे,

शांत, संपूर्ण,

एक अलग दुनिया है वो !


अंजान एक आहट है, 

पर जानी पहचानी लगती है,

वो वक्त, वो एक पल भी,

जैसे मेरी रूह है वो !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance