दुनिया की सबसे अनमोल चीज
दुनिया की सबसे अनमोल चीज
यदि कोई पूछेगा
कि दुनिया की सबसे गहरी झील
कौन सी है?
तो मैं इशारा करूंगा
तुम्हारे नैनों की ओर
यदि कोई पूछेगा
कि दुनिया की सबसे मनचली बदली
कौन सी है
तो मैं इशारा करूंगा
तुम्हारे केशों की ओर
यदि कोई पूछेगा
कि दुनिया का सबसे मधुर वाद्ययंत्र
कौन सा है
तो मैं इशारा करूंगा
तुम्हारे कंठ की ओर
यदि कोई पूछेगा
कि दुनिया का सबसे खूबसूरत घर
कौन सा है
तो मैं इशारा करूंगा
तुम्हारे हृदय की ओर
यदि कोई पूछेगा कि
दुनिया की सबसे अनमोल चीज
कौन-सी है
तो मैं लूंगा
केवल और केवल
तुम्हारा नाम
भले ही मुझे
अव्वल दर्जे का पागल
घोषित कर दिया जाय।।

