प्यारी हिंदी न्यारी हिंदी
प्यारी हिंदी न्यारी हिंदी
प्यारी हिंदी, न्यारी हिंदी।
हम सबकी, दुलारी हिंदी।
हिंदी में कविता-कहानी
हिंदी में गीत-रागनी
हिंदी में बारिश की बातें
हिंदी में हैं उजली रातें
हिंदी है नमकीन सागर
मीठी-सी अंगूरी हिंदी।
प्यारी हिंदी, न्यारी हिंदी।
हम सबकी, दुलारी हिंदी।।
हिंदी मेरी सखी-सहेली
जग में केवल है अकेली
वह मुस्काती फूलों सी
वह इठलाती झूलों सी
हिंदी से ना रूठा करना
हिंदी है बहुत जरूरी।
प्यारी हिंदी, न्यारी हिंदी।
हम सबकी, दुलारी हिंदी।।