STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Tragedy

4  

Bhavna Thaker

Tragedy

दर्द

दर्द

1 min
536

मेरी आँखों की पुतलियाँ खुशियाँ पाने से डरती है,

गम की बस्ती बसाए अश्कों के समुन्दर में रहती है।


दर्द सहते उम्र बीती डरूँ हंसी से तो अपराध क्या मेरा,

खुशियों की चद्दर छोटी मेरी वेदना का बड़ा वितान है।


सिरा एक खिंचूँ सामने के सारे फट जाते है,

कौन सी शै में खुद को छुपाकर रख लूँ सबको मुझे भूल जाने की आदत है।


दर्द के रंगों से रंगी है ज़िंदगी मुझे इन्द्रधनुष की आदत नहीं,

अजंता की मूरत सी अदाएँ नहीं मुझमें भावों के प्रदर्शन के अभाव की मारी।


शिकस्त की आदत में शामिल नहीं जीत का परचम

कोई हर बार मैं अपनों के आगे नतमस्तक सी हारती रही।


स्पंदन का पहरन कोई दे तो उतार दूँ दर्द का फटा चोला,

रोज़ रोज़ सिलने की जफ़ा से निजात पा लूँ।

 

चखा नहीं दिल ने अपनेपन का स्वाद कभी, मिले कहीं से चुटकी भर तो

लज्जत मैं भी ले लूँ खुशियों की थोड़ी। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy