STORYMIRROR

Khatu Shyam

Romance Classics Fantasy

4  

Khatu Shyam

Romance Classics Fantasy

दोस्त

दोस्त

2 mins
330

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम जैसा मेरी जिंदगी में कोई नहीं,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम सबसे अलग हो ,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि शायद मुझे तुम्हारी आदत हो गई है, 

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मुझे सबसे अलग पर मुझ जैसे ही लगते हो,


मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम सूरत से ज्यादा दिल के खूबसूरत हो,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा हो जो मेरे दिल में बसता है शायद ,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि दिल पता नहीं क्यों सिर्फ तुम्हे याद करता है,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मुझे दोस्त मानकर हमेशा डांटते हो,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकिशायद तुम वही हो जिसे मैं ढूँढरही थी,


मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि दोस्त बनकर कब तुम मेरी वो लत बन चुके हो जिसके बिना जिंदगी, जिंदगी नहीं लगती,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि जब भी हम लड़ते है ना तो शायद तुम भी मुझे वैसे ही याद करते हो जेसे मैं तुम्हे करती हूं,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मेरी जिंदगी की कहानी का वो हिस्सा हो शायद जिसके बिना मेरी कहानी पूरी नहीं हो सकती,,


मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि मुझे लगता है तुम वही हो जिसे मैं अपने श्याम से हमेशा मांगती हूं,,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्यों की तुम्हारा जो गुस्सा है ना वो मुझे अच्छा लगने लगा है,,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि इतने वक़्त से दोस्त होते हुए भी तुम जलते जरूर हो कभी कभी जब हम किसी से बोले पर तुम भी मुझे उतना ही हक देते हो खुद पर गुस्सा करने का फिर,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि दिल हो या दिमाग सब पर बस तुम्हारा ही ख्याल समझो बेमिसाल ,,


मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम मुझे मेरी जिंदगी की वो जरूरत लगते हो जो किसी और से शायद पूरी नहीं होगी ,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुमने मेरी जिंदगी के उस खाली हिस्से को पूरा किया जिसे हम दोस्ती कहते है ,, 

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम कभी मेरे आंसू तो कभी मेरी हँसी का कारण हो ,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि तुम जैसा कोई नहीं,,,

मुझे तुम्हारी जरुरत है क्योंकि हमे तुम्हारे सिवा कोई पसंद भी नहीं और चाहिए भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance