STORYMIRROR

Vivek Netan

Romance

3  

Vivek Netan

Romance

दीया कब का बुझ गया

दीया कब का बुझ गया

1 min
265

सारी रात गुजर गई पर बात बाकी रह गई 

तुम सामने ही थे पर यह आँखे प्यासी रह गईं 

सदियों इन्तजार किया था इस मुलाकात का 

यूँ लगा की यह रात चंद घड़ियों में बह गई, 


कुछ वो डरे तो कुछ शरमाए हुए से हम भी थे 

चंद पलों में कहां तय होते हैं सदियों के फासले 

उनको इतना करीब देख इक कयामत सी आई 

मेरी डबडबाती आँखे फिर क्या क्या ना कह गईं ,


आगे बढ़े वो और कस के लगा लिया मुझे गले से 

आज मिला है सुकून ना जाने कब से थे थके से 

ना मुझ से छोड़ता बना ना बो छोड़ पाए मुझे 

ना जाने कितनी कयामत आई और आ के गुजर गई, 


वो जो बैठे पास, यूं लगा के कायनात पहलु में है 

उस रात अगर कोई सिकंदर था तो वो था मैं

भरोसा बस उठने की वाला था उसकी खुदाई से 

तू मिला तो लगा के दुआ मेरी भी कबूल हो गई, 


बातों ही बातों में उसकी उंगलिया मेरे हाथो में थी 

होंठ खुश्क हो गए और धड़कनो में बेचैनीे सी थी 

सागर से मिलकर दरिया, अब दरिया ना रहा 

छुआ जो उसको उसकी नज़रें बोझिल सी हो गईं,


लेटा के गोद में छुपा लिया उसने जुल्फों से मुझे 

वो देख रही थी और मैं महसूस कर रहा था उसे 

पिघल सा गया मैं उसने चुमा कुछ इस तरह से 

दीया कब का बुझ गया बस बाती सुलगती रह गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance