STORYMIRROR

Vivek Netan

Tragedy

3  

Vivek Netan

Tragedy

मेरे अरमान

मेरे अरमान

1 min
57

मेरे अधूरे अरमान पूरे होते भी तो कैसे होते

कभी चीजे नहीं मिलती कभी पैसे नहीं होते


राते इतनी काली है के चाँद नजर नहीं आता

ओर बदनसीबी यह के सितारे भी नहीं होते


लाख कोशिश की के कश्ती पार लग जाए

मेरे समन्दरों की किस्मत में किनारे नहीं होते


इतनी उलझने है के रातों को नींद नहीं आती

कच्ची नींद में मुझसे सपने भी रफू नहीं होते


फाकाकशी साए की तरह मेरे साथ चिपकी है

ईद गुजर भी गई पर मेरे रोज़े पूरे नहीं होते!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy