STORYMIRROR

Vivek Netan

Abstract

3.4  

Vivek Netan

Abstract

जमाने की नजर में

जमाने की नजर में

1 min
229


जमाने की नजर में मेरा चाल चलन अच्छा नहीं

यह अलग बात है के सस्ते में मैं बिकता नहीं


मैं तो वो राज भी सबके जेब में लिए घूमता हूँ

जो ज़माने को अपने अक्स में भी दिखता नहीं


कर रखा है मुझे जमाने ने कब से दर बदर

सच बोलता हूँ इसलिए कही मैं टिकता नहीं


मेरी बातें ना जाने कब ले आए इंकलाब यहां

मैं बस ख़ामोश रहता हूं बज्म में बोलता नहीं


ना माँगा किसी से ना कभी छिना झपटी की

लेकिन जो हक से मेरा है उसे मैं छोड़ता नहीं


कभी माफ किया तो कभी माफ़ी मांग ली

मैं आज में जीता हूँ गड़े हुए मुरदे खोदता नहीं!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract