STORYMIRROR

Ajay Singla

Tragedy

4  

Ajay Singla

Tragedy

दिलजला

दिलजला

1 min
446

उन्होंने कहा था मुझसे

भूल तो नहीं जाओगे तुम

हम तो थे थोड़े भोले-भाले

कुछ न बोले, रहे गुमसुम।

 

सोचते थे मन ही मन में

जान दे देंगे तेरे लिए हम

कभी न भूलूँ ये कसम है

जब तक है जान, जब तक है दम।


लगता था वो भी प्यार थे करते

हमारी तरह वो भी हमपे मरते

शादी अब हम कब करेंगे

एक दिन पूछा डरते डरते।


कहा अभी हम छोटे हैं

कहकर टाल दी थी बात

हमारे पास बहुत वक़्त है

अभी रहने दो ऐसा ही साथ।


रिश्ते में गंभीर नहीं थी

बाद में पता चला

उसके लिए ये सब खेल था

मैं अब था एक दिलजला।


छोड़-छाड़ के प्रेम की भाषा

पढाई में मैं लग गया

नौकरी अच्छी लगी फिर

यूएसए निकल गया।


दोस्त ने एक दिन पूछा ये

यार दिल के राज खोलो

गर्लफ्रेंड है क्या कोई

देसी या मेम, कुछ तो बोलो।


छोडो प्रेम-प्यार की बातें

मैं तो ऐसे ही भला हूँ

उसको नहीं ये पता था कि

मैं तो एक दिलजला हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy