STORYMIRROR

Shravan Singh Chouhan

Tragedy

4  

Shravan Singh Chouhan

Tragedy

इकलौते का रोना

इकलौते का रोना

1 min
531

आज 

एक माँ को रोते सुना

देख नहीं पाया

एक पिता को रोते देखा

सुन नहीं पाया


आज जो कुछ देखा

और जो कुछ सुना

तो बहुत कुछ समझ आया 

कि

माँ का रोना

और

पिता का रोना

दोनों अलग हैं

एक में कोमलता है जो असहनीय है

एक में कठोरता है जो अकथनीय है


माँ अपना रोना सुना जाती है

वो रोक नहीं पाती अपनी ममता का बहाव

पिता अपने दुःख व्यक्त नहीं करते

वो कठोरता से अपना पुरुषत्व दिखा जाते हैं

पर दोनों का रोना

उम्रभर का है

क्योंकि जो खोया है उन्होंने

वो उनका 'एक' ही था

'इकलौता'

जिसने अपने 'कच्चे प्यार' की ख़ातिर

अपने माँ-बाप के 'सच्चे प्यार' को रौंदकर 

मौत को गले लगा लिया


वो माँ-बाप जिन्होंने

कई मन्नतें माँगने के बाद

कई पत्थरों को पूजने बाद

उसे पाया था

अब उन माँ-बाप का कोई नहीं है

जिसे वो देख पाएँ

जिस पर अपना ममत्व 

और अपना पितृत्व लुटा पाएँ

वो 'एक' 'इकलौता' अब नहीं है

है तो बस खोने के बाद का रोना...

जिसे मैं सुन पा रहा हूँ मगर देख नहीं पा रहा

और गर देख पा रहा हूँ तो सुन नहीं पा रहा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy