फ़ना
फ़ना
१- उदास नैन
बयां करते दर्द
आंसू पी गये।
२- ख्वाब तेरे
नैनों से छीन जैसे
सुंकू ले गये।
३- वादे करके
उम्र भर के जाने
कहाँ खो गये।
४- फर्क पड़ेगा?
न उनको की तुम
ही टूट गये।
५- जालिम जहाँ
&nb
sp; पूछता यहां कौन?
भूखे सो गये?
६- खुद सुकूं से
मूंद कर आंखें वे
बुद्ध हो गये।
७- होकर फिदा
न जाने उनको! वो
फ़ना हो गये।
८- मन पक्षी
को जिद उड़ान की
द्रोही हो गये