STORYMIRROR

Sonam Kewat

Tragedy Others

4  

Sonam Kewat

Tragedy Others

मोबाइल का जमाना

मोबाइल का जमाना

1 min
482

बधाइयां हो या हो शादी का न्योता 

ये भी लोगों को ऑनलाइन बताना है 

मेरी बात से हर कोई सहमत होगा 

क्योंकि आजकल मोबाइल का जमाना है


लोग मिल जुल कर खुशियां मनाएं 

अब ऐसा जल्दी होता नहीं है 

अब समय से आंख नहीं खुलती

मोबाइल के बिना कोई सोता नहीं है 


आधे रात मोबाइल पर बीत जाती हैं 

तो कोई कोई दिन भर सोता है 

आज का जमाना ऐसा है कि 

बच्चा-बच्चा मोबाइल के लिए रोता है 


तकनीकियों से जमाना बदला हैं

बड़े-बड़े काम आसान हो गए हैं 

तभी तो रिश्तों से ज्यादा आजकल

हम मोबाइल के कद्रदान हों गए हैं


ये भी सच है कि रिश्तों से ज्यादा 

मोबाइल को बचाया जाता है 

देखा है मैंने नए-नए तरीकों से 

मोबाइल को सजाया जाता है 


जवान हो बच्चा हो या हो कोई बूढ़ा 

हर कोई मोबाइल का दीवाना है 

सबको सहमत होना ही पड़ेगा 

कि आजकल मोबाइल का जमाना है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy